रांची, जुलाई 6 -- रांची, संवाददाता। डॉक्टर्स वाइव्य एसोसिएशन की ओर से करमटोली में आईएमए भवन में आयोजित दो दिवसीय दवा मेला का रविवार को समापन हुआ। मेले में इस बार महिलाओं ने रक्षाबंधन को लेकर हैंडमेड बनी राखियों, घरों के सजाने वाले सामान और इंडोर व आउटडोर पौधे की खरीदारी करती नजर आईं। मेले में जमशेदपुर से आए रमेश के स्टॉल पर रामायाण और महाभारत के प्रसंगों की प्रिंट की साड़ी सभी को आकर्षित कर रही थी। साड़ियों में अर्जुन के मछली पर निशान लगाने, श्रीराम और वीर हनुमान के संवाद और श्रीरामसीता को झूला झूलते हुए दिखाया गया है। मेला में कुल 53 स्टॉल लगाए गए थे। मेले में स्टॉल लगाने वाली सभी महिला उद्यमियों को संगठन की ओर से प्रमाण पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव अंजू कुमारी सिंह, सिंधु भदानी, विनीता शरण व अन्य उ...