झांसी, नवम्बर 11 -- झांसी संवददाता। फोटो कैप्शन: दवा वितरण केंद्र के बाहर तक लगी मरीजों की लंबी कतार झांसी। मेडिकल कॉलेज में दवा वितरण केंद्र में कतार लगना और लोगों को दवा न मिल पाना अब सामान्य और रोज की समस्या बन गई है। यहां पर दवा वितरण के लिए कुल काउंटर हैं । इससे दवाइयां लेने के लिए लंबी लाइन में लगने वाले तीमारदारों को राहत मिलने के उद्देश्य से बनाया गया पर ये भी मरीजों की डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सुबह आठ बजे शुरू होती है। इसके चलते, रोगियों का सात बजे से पर्चा काउंटर पर पहुंचना शुरू हो जाता है। रिकार्ड के अनुसार, ओपीडी में औसतन 2500 पीड़ित उपचार के लिए आते हैं। इनमें से करीब दो हजार रोगी मेडिकल कॉलेज से मिलने वाली नि:शुल्क दवाएं लेते हैं। चिकित्सक को दिखाने के बाद करीब 10 बजे से दवा काउंटरों पर लाइन ल...