मऊ, अगस्त 19 -- मऊ, संवाददाता। उ.प्र. मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन के सदस्यों ने दवाओं पर जीएसटी हटाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में मांग किया गया है कि दवाओं पर जीएसटी शून्य होना चाहिए। मांग किया कि जो भी जीवन रक्षक दवाएं हैं, वह न्यूनतम दर पर मरीजों को मिलना चाहिए। साथ ही साथ यह भी मांग किया गया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को सरकारी अस्पताल में वर्किंग पर रोकना सही नहीं है। मांग पत्र में कहा गया कि बदलते समय में नई-नई दवाओं का शोध होता है जो कि यह रिप्रेजेंटेटिव के माध्यम से डॉक्टर को पहुंचाया जाता है। इससे नई-नई बीमारियों को सामना करने के लिए उसका उपयोग किया जाता है। आरोप लगाया गया कि सरकार ...