देहरादून, जुलाई 9 -- हड़ताल में शामिल देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता दवा प्रतिनिधियों की यूनियनों ने भी हड़ताल में शिरकत की और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन देहरादून इकाई ने 11 सूत्री मांगे रखी। डीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष अनिल पंवार, सचिव धनंजय पांडे, विनोद थापा, गौरव वर्मा वर्मा, पंकज जदली, हेमंत कुकरेती, मयंक गुप्ता, दीपक कंसवाल, सुरेशानंद, अख़लाक ख़ान, हासिम सिद्दीकी, अमित कटियार आदि मौजूद रहे। उधर, उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए। एसोसिएशन प्रदेश महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े सदस्य हड़ताल के लिए लामबंद दिखे। यूनियन के चकराता रोड स्थित कार्यालय में बारिश के बावजूद इक...