देहरादून, जुलाई 2 -- ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कहा कि बड़ा आरोप लगाया है कि बाहरी राज्यों में उत्तराखंड के पते पर दवाइयां बनाई जा रही है, जबकि दर्ज पते पर यहां कोई फैक्ट्री होती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने ऐसी दवा कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को उत्तराखंड के ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर राज्य के फार्मा उद्योग की छवि को खराब करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह काम अलग-अलग स्तर पर है। उत्तराखंड की कंपनियों के नाम पर नकली दवाइयां बनाने काम किया जा रहा है। साथ ही बाहरी राज्यों में बैठकर उत्तराखंड में दवा निर्माण के लेबल लगा दिए जा रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कालानी ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण रूप...