मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुरौल, एक संवाददाता महमदपुर बदल गांव में शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे गांधी चौक के पास स्थित दवा दुकान में दवा लेने के बहाने घुसे शातिरों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला सुमित्रा देवी (60) प्रमुख लक्की कुमारी की सास है। प्रमुख के पति राकेश कुमार ने बताया कि मां दवा दुकान में बैठी थी, तभी बाइक सवार दो युवक मास्क लगाए हुए दुकान के सामने आकर रुके। एक युवक उतरकर दवा दुकान में घुसा और दवा के बारे में पूछने लगा। दूसरा युवक बाइक स्टार्ट कर उसपर बैठा था। दुकान में घुसे युवक ने अचानक मां के गले से सोने की चेन झपट कर महमदपुर कोठी चौक की ओर फरार हो गये। हल्ला करने पर कुछ स्थानीय लोगों ने पीछा किया, लेकिन बाइक सवार दोनों शातिर भाग गए। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्र...