जहानाबाद, मई 28 -- अरवल, निज संवाददाता। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र नारायण के द्वारा औचक किंजर बाजार स्थित एक दवा दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में छह दवा के खरीद का बिल प्रस्तुत दुकानदार के द्वारा नहीं किया गया। एक दवा दुकान की दवा बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। निरीक्षण के बाद औषधि निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में एक दवा संदेहात्मक पाया गया है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 7 दिन के अंदर में क्रय विक्रय किए गए दवा के बिल प्रस्तुत करने का निर्देश दवा दुकानदार को दिया गया है। अगर एक सप्ताह के अंदर में संबंधित दवा दुकानदार क्रय विक्रय किए गए दवा के बिल प्रस्तुत नहीं करेंगे तो संबंधित दवा दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के जितने भी दवा दुकानदार हैं नियमानुसार दवा का बिक्री ...