जहानाबाद, जून 30 -- बिना फार्मासिस्ट के दुकान का हो रहा था संचालन जांच टीम को देखकर दवा दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरे रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद बाजार में सोमवार को औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार ने दवा दुकानों की जांच की। दवा दुकानों की जांच की भनक लगते हीं दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया और अधिकांश दवा दुकानदार शटर बंद कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जांच करने का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को उचित दाम और गुणवत्ता पूर्ण दवा मिल सके। दुकानदार गलत दवा नहीं बेचे इसलिए उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत किया गया कि जिस दवा पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है उस दवा को बेचने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कृष्णा मेडिकल हॉल नामक दवा दुकान की जांच की गयी है। जांच के क्रम में उक्त दुकान में फार्...