रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दवाओं में मिल रही अनियमितताओं की शिकायत पर अलबर्ट एक्का चौक स्थित एक दवा दुकान का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान कोई अनियमितता नहीं पाई गई। लेकिन उन्होंने दवाओं के कुछ सैंपल लिए और जांच के लिए उसे भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में जांच की व्यवस्था नहीं होने के चलते इसे बाहर भेजा गया है। इसके लिए उन्होंने एक टीम को भेजा है। ताकि जांच रिपोर्ट प्रभावित नहीं हो। कहा कि जांच में कोई गड़बड़ी मिली या दवाओं के कंपोजिशन में मिलावट मिली तो दुकान को बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रांची की कई अन्य दवा दुकानों से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सदर अस्पताल में फंगस वाली दवा बांटने की शिकायत पर वह सदर अस्पताल भी गए थे...