मधेपुरा, सितम्बर 16 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत वार्ड 15 थाना रोड में शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशो ने एक दवा दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपए का सामान चुरा ले गया। दवा दुकानदार वार्ड 11 निवासी रव्द्रिर कुमार ने घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह दुकान पर आए तो ताला टुटा हुआ पाया। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। गल्ला में रखे सात हजार रुपए और खुदरा पैसा के साथ आवश्यक कागजात गायब था। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर रहने के बाद भी चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना को लेकर दुकानदार और स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। चोरी की सूचना पर ...