मधुबनी, अक्टूबर 12 -- हरलाखी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था संधारण व फ्लैग मार्च के लिए निकली पुलिस-प्रशासन की टीम ने शनिवार की शाम बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया चौक पर प्रतिबंधित नशीली दवा धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीडीओ, सीओ व जानकीनगर कंपनी के एसएसबी जवानों के साथ बासोपट्टी थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कटैया में दवा दुकानों में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो धंधेबाज दुकानदारों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसआई मुन्ना कुमार के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर बासोपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फ्लैग मार्च के लिए निकली पुलिस-प्रशासन की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कटैया चौक पर कामेश्वर साह और रंजन साह के...