पिथौरागढ़, फरवरी 13 -- नगर के दवा दुकानों में पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर व्यवस्थाएं जांची। गुरुवार को संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न दवा दुकानों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप ही मेडिकल दुकानें संचालित करने की हिदायत दी। कहा कि अगर किसी भी दवा दुकान में अनियमितता पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यहां एसओजी-एएनटीएफ मनोज पाण्डे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, एसआई ललित डंगवाल, औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, सोनू कार्की, लता कोरंगा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...