सिद्धार्थ, जुलाई 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने शुक्रवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में कई दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाओं की जांच की और उसके बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने व्यवसाईयों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा व शोहरतगढ़, बढ़नी कस्बा में कई दवा की दुकानों का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपलब्ध दवाओं को देखा। एक्सपायर दवाएं कहीं नहीं मिली और न ही बैन दवाएं पाई गई। सभी को हिदायत देते हुए कहा कि नियम के दायरे में रहकर ही दुकानों का संचालन करें। बैन दवाएं बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए। इस संदर्भ में शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...