देवघर, मई 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर नगर थाना क्षेत्र स्थित देवघर कॉलेज गली में दवा दुकान चलाने वाले एक दुकानदार से 26 हजार रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गया । पीड़ित दुकानदार सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिला अंतर्गत बासमंडीह गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने देवघर साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को किसी संस्था या अधिकारी का प्रतिनिधि बताते हुए उनके व्यापार से संबंधित जानकारी मांगी। बातचीत के दौरान धोखेबाज ने विश्वास में लेकर बैंक खाता, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां हासिल कर लीं। कुछ ही मिनटों के भीतर दुकानदार के निजी खाते से 26 हजार रुपये निकालकर किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर से लिंक किए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। जब...