आरा, अगस्त 26 -- आरा, हिप्र.। शहर के महावीर टोला स्थित भोजपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय में मंगलवार को एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी केमिस्टों की शिकायत थी कि औषधि नियंत्रण प्रशासन की ओर से भयादोहन किया जा रहा है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ के पदाधिकारी औषधि नियंत्रण प्रशासन से मिलेंगे ताकि किसी तरह का भयादोहन नहीं हो सके। साथ ही संघ ने केंद्र सरकार से जीएसटी दर में कमी करने की मांग की। बैठक में संघ का त्रिवार्षिक आम सभा सह वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव 21 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव के लिए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी उदय सिंह, सहायक चुनाव पदाधिकारी लवकुश केशरी व एकबाल...