जहानाबाद, मार्च 2 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला दवा दुकानदार संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अरवल जिले के दवा दुकानदारों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कई दुकानदारों ने कहा कि जिलों में दवा दुकान से चोरी हुई है। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इसके बारे में पुलिस पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। ताकि सभी दवा दुकानदार सुरक्षित महसूस कर सके। बैठक में दवा दुकानदारों की सुरक्षा एवं लगातार शहर में जाम से दवा दुकानदारों की परेशानी के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी दुकानदार लाइसेंस लेकर ही दुकान संचालित करें। बिना लाइसेंस के दवा दुकान नहीं चलाएं। नहीं तो कार्रवाई हो सकती है। शहर के सड़क पर जाम के कारण इमरजेंसी दवा को प्राप्त करने में भी मरी...