रांची, दिसम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। उच्च न्यायालय एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को शहर में दवा दुकानों का औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण टीम में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी, रांची के ड्रग इंस्पेक्टर अरूप कुमार साहा और खूंटी थाना की संयुक्त टीम शामिल थी। टीम ने चौधरी मेडिकल, कस्तूरी मेडिकल, श्रीकृष्णा फार्मा, अंश इंटरप्राइजेज, शर्मा मेडिकल, कश्यप हेल्थ केयर सहित कुल सात थोक एवं खुदरा दवा दुकानों की जांच की। निरीक्षण के दौरान दुकानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति, वैध लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, दवाओं की गुणवत्ता तथा प्रतिबंधित एवं एच-वन श्रेणी की दवाओं की बिक्री प्रक्रिया की विस्तृत जांच की गई। टीम ने उपलब्ध दवाओं के स्टॉक का मिलान भी किया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी दुकानें समय पर लाइसेंस नवीनीकरण कराएं और फार्...