बिजनौर, अप्रैल 19 -- दवा-दारु दोनों ही आपके जिगर यानी लिवर की सेहत बिगाड़ सकती हैं, जी हां विशेषज्ञों के मुताबिक बिना डॉक्टर की सलाह के ली गई दवाएं लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। शराब लिवर पर प्रतिकूल असर डालती है। शराब छोड़ दें तो बेहतर है, नहीं तो इसकी मात्रा सीमित कर दें। आज वल्र्ड लिवर डे है। फिजीशियन डा. राहुल बिश्नोई ने बताया कि लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो भोजन पचाने, विषैले पदार्थों को बाहर निकालने और ऊर्जा संचित करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य करता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल अनहैल्दी खानपान, शराब का अत्यधिक सेवन और निष्क्रिय जीवनशैली के कारण लिवर संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉ. बिश्नोई ने जोर देकर कहा कि लिवर की बीमारियों को शुरुआती अवस्था में पहचानना और उनका इलाज करना संभव है। यद...