सीतामढ़ी, जनवरी 7 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल परिसर में दवा जलाने की घटना को लेकर तैयार जांच प्रतिवेदन पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। बीते एक सप्ताह पूर्व मंगलवार को सिविल सर्जन द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच टीम ने देर रात तक जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का दावा किया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मामला फाइलों में दबता नजर आ रहा है। जांच के दौरान दवा भंडार कक्ष और दवा वितरण कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे। दवा स्टॉक, वितरण प्रक्रिया और निगरानी तंत्र में खामियों की बात सामने आई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह दावा किया गया था कि एक अज्ञात व्यक्ति दवा काउंटर से दवा की थैली उठाकर ले जा रहा था, जिसे कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। व...