मिर्जापुर, अप्रैल 29 -- हलिया। स्थानीय विकास खंड के गोरगी गांव में सोमवार की दोपहर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान मौर्य बस्ती में नाली की सफाई व दवा का छिड़काव करने के दौरान सफाईकर्मी गिरकर बेहोश हो गया। साथ में कार्य कर रहे अन्य सफाई कर्मियों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी शिव अचल पाल की सफाई कर्मी पद पर गोरगी ग्राम पंचायत में तैनाती है। वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मौर्य बस्ती में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...