गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गुलरिहा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान टीम बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में संचालित नशामुक्ति केंद्र में हुई दवा व लैपटॉप चोरी और दस्तावेज जलाने की घटना जिस युवक पर पुलिस को संदेह है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डेढ़ साल पहले भी इसी केंद्र से दवा चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के अनुसार, ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मचारी अंगिरा द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को आरोपी युवक केंद्र में अचानक घुस आया और दावा किया कि उसको किसी ने चाकू मार दिया है और उसे तुरंत दवा चाहिए। डॉक्टर मौजूद न होने की जानकारी देने पर भी वह लगातार दबाव बनाता रहा। उसकी संदिग्ध हरकतों पर स्टाफ को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी युवक पह...