रांची, नवम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने सोमवार को भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया गया। एमओयू पर फार्मेसी काउंसिल के सचिव प्रशांत पांडेय और आईपीसी के पदाधिकारी विवेकानंद केल्विस्लयान ने हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी राज्य में दवा गुणवत्ता मानकों को मजबूत करने, फार्मेसी प्रथाओं में पारदर्शिता बढ़ाने और मरीज सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में बड़ा कदम है। काउंसिल के अनुसार इस एमओयू का उद्देश्य तकनीकी और वैज्ञानिक सहयोग को नई दिशा देना है, ताकि फार्मेसी क्षेत्र में आधुनिक और विश्वसनीय मानकों को अपनाया जा सके। समझौते के तहत काउंसिल और आईपीसी संयुक्त रूप से कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप फार्मेसी प्रथाओं के व...