रामपुर, नवम्बर 23 -- छह नवंबर को क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि 26 नवंबर 2020 में उसकी शादी अब्दुल रहमान से हुई थी। शादी के बाद से उसका पति अपने परिवार वालों के साथ मिलकर दहेज की मांग करते हुए अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। कुछ समय बाद आरोपी से उसके एक बेटी हुई थी। मगर दूसरी बार गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे जबरजस्ती गर्भपात कराने की दवा खिलाई। उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...