मिर्जापुर, अगस्त 11 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। पीएचसी विजयपुर सर्रोंई में रविवार को प्रधान संघ छानबे के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रत्नाकर मिश्रा ने प्रधान को दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि दस से 28 अगस्त तक आशा बहुएं डोर-टू-डोर संपर्क कर दो वर्ष के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी। मादा क्यू लेक्स मच्छर के काटने से फाइलेरिया हो जाता है जो कि दस से पंद्रह वर्ष बाद पता चलता है लेकिन दवा के सेवन कर इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। प्रधान संघ अध्यक्ष ने प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से फाइलेरिया उन्मूलन में सहयोग की अपील की। विनोद शुक्ल, अश्विनी, प्रेम शंकर तिवारी, भाईलाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...