नई दिल्ली, अगस्त 7 -- राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में एक युवती ने कहासुनी के दौरान अपने पिता की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 55 वर्षीय टेक चंद गोयल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी युवती अनु की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पहले भी परिजनों से झगड़ा कर चुकी है। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 4 बजे मानसरोवर पार्क थाना पुलिस को जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स को घायल हालत में लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान शाहदरा के रामनगर बुध बाजार निवासी टेक चंद गोयल के रूप में हुई। उन्हें बेटे शिवम ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस की पूछताछ...