सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- सीतामढ़ी। अफवाह फैलते देर नहीं लगती। इन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें। एमडीए (सर्वजन दवा सेवन) के तहत दी जाने वाली दवाएं बिल्कुल सुरक्षित हैं। इसे स्वस्थ और फाइलेरिया से ग्रसित सभी लोगों को खानी है। आशा कार्यकर्ता या ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर इसे आपके उम्र के अनुसार खिलाएगी। दवा खाने के बाद अगर किसी तरह की दिक्कत होती है, तो आशा के पास जरूरी दवाएं (डीए ड्रग कीट) उपलब्ध है। उसमें बुखार, उल्टी, एंटी एलर्जी और ओआरएस घोल जैसी प्राथमिक दवाएं हैं। जिसे प्रतिकूल असर वाले कोई भी व्यक्ति मांग सकते हैं। इसके अलावे प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम भी बनी हुई है। ये बातें सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने गुरुवार को एमडीए के तहत लोगों को खिलाई जा रही सर्वजन दवा की विश्वसनीयता पर कही। कार्यक्रम का मॉनिटरिंग प्रखंड और जिला दोनों स्तर पे हो रह...