रांची, फरवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम की रहने वाली एक युवती से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल के साथ पैसे लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया, जब युवती सदर अस्पताल से दवा खरीदने के लिए बाहर निकली थी। इस संबंध में युवती बिंदिया कुमारी ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। किशोरगंज मधुकम रोड की रहने वाली बिंदिया ने पुलिस को बताया कि वह पांच फरवरी को दवाई लेने के लिए सदर अस्पताल से निकली थी। वापस लौटने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके हाथ से मोबाइल फोन छीना और फरार हो गए। फोन के कवर में उनका चार हजार रुपए भी था। जिसे अपराधी फोन के साथ ले भागे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...