गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के सुगौना बाग में दवा खरीदकर घर लौट रहे युवक से अभद्रता करने और जबरन नचाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरपुर निवासी भोलू पुत्र स्व. रामनारायण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 3 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे वह कटसहरा बाजार से दवा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में सुगौना बाग के पास कटसहरा गांव के कुछ लोगों ने उसे रोका, अश्लील इशारे किए और जबरन नचाने का प्रयास करने लगे। भोलू के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे गाली दी और मारपीट की। इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। हरपुर बुदहट पुलिस ने भोलू की तहरीर पर कटसहरा निवासी प्रदीप, हीरा मिस्त्री व तीन-चार अज्ञात आरोपि...