हल्द्वानी, जुलाई 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने रविवार को दवाओं के विभिन्न होलसेल प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान सात दवाओं के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रविवार को सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊं हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम ने दवाओं का होलसेल का काम करने वाले प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान कई मल्टीनेशनल ब्रांड की कंपनियों के उत्पादों की जांच की गई। इसके साथ ही सात दवाओं के नमूने एकत्र किए गए। वहीं नारायण मेडिकल स्टोर में आय व्यय में अनियमितता मिलने पर नोटिस देकर उसके क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊं हेमंत नेगी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक अर्चना उप्पल गहतोड़ी, निधि शर्...