संतकबीरनगर, अप्रैल 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिला अस्पताल में उपचार कराना तो आसान है लेकिन जांच कराना व दवा लेना बहुत ही कठिन कार्य है। प्रतिदिन दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लाइन में आगे-पीछे होने से मरीजों में कहासुनी व मारपीट तक की नौबत आ जा रही है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी तो दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं को हो रही है। गर्मी बढ़ने के कारण अब अस्पताल में मरीजों की ओपीडी दो गुना से अधिक हो गई है। इससे अब हर तरफ मरीजो की कतार लग रही है। लेकिन सबसे अधिक परेशानी दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को हो रही है। यहां पर तीन से अधिक कतार मरीजों की लग रही है। दवा लेने के लिए मरीजों को दो से तीन घंटे तक का समय लग जा रहा है। इससे मरीज परेशान होकर आपस में कहासुनी व मारपीट तक कर ले रहे...