गंगापार, नवम्बर 1 -- उतरांव थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी 52 वर्षीय रीता पत्नी लाल बहादुर पाल शनिवार सुबह बेटे अर्जित पाल के साथ दवा लेने के बाइक से जिला अस्पताल जा रही थी। जगतपुर गांव में अनियंत्रित गैस सिलेंडर से लदी मालवाहक मैजिक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला बाइक से गिर पड़ी। मालवाहक मैजिक महिला के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर भागने में सफल रहा। सूचना पर थाना अध्यक्ष प्रीतम कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे । विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ...