बलिया, अक्टूबर 13 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। दवा का छिड़काव करने के बाद करेले की फसल सूख गयी। किसान ने जब हर्जाना की मांग की तो कम्पनी का कर्मचारी धमकी देने लगा। इस मामले में किसान की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। इलाके के पीपरपाती (सुरेमनपुर) निवासी किसान भूपेंद्र चौबे ने पुलिस को बताया है कि मैने करेला का फसल लगाया है। जब पौधे फल लेने लगा तो खेत पर दुबहड़ थाना क्षेत्र के घोड़हरा निवासी हर्ष गिरी उर्फ पप्पू आया। उसने एक दवा कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए खर-पतवार नाशक दवा का छिड़काव करने को कहा। उसने फसल के नुकसान की पूरी जिम्मेदारी लेने की बात कही। इसके बाद दवा का छिड़काव करा दिया। उनका कहना है कि कुछ दिनों बाद करीब तीन सौ पौधे सूख गये। उनका...