अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर डा. सुमित वर्मा को रिकाबगंज स्थित एक मेडिकल स्टोर में दवा के एक पैकेट में दो ब्रांड नेम मिले है। मामले में निर्माता फर्म व मार्केटिंग करने वाली कम्पनी को नोटिस जारी की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर सुमित वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान फेबुक्सोस्टाट टेबलेट के पैकेट में दो बांड नेम यूरीमेड व हेप्टीमेड मिले है। इसका नमूना संग्रहीत करते हुए मेडिकल स्टोर के संचालक को इस औषधि के खरीद व बिक्री का अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गये है। इसके साथ में निर्माता फर्म व माकेटिंग करने वाली फर्म को नोटिस भेजी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...