मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दवा के अत्यधिक सेवन से एक किशोरी की तबियत बिगड़ गई। मामला शनिवार की दोपहर सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में एक गांव का है। उसे उठाकार स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बताया गया कि घटना सामने आने से पूर्व गांव के लोग खेत की ओर जा रहे थे। इसी बीच किशोरी को खेत में अचेत पड़ा देखा। इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए उसे उठाकार अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने दुष्कर्म की घटना से इनकार करते हुए कहा कि दवा के अत्यधिक सेवन से इसकी तबियत बिगड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...