मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव स्थित दवा की दुकान के कैश बाक्स से दिनदहाड़े एक उचक्का रुपए निकालकर भाग निकला। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। गांव निवासी हिमालय जायसवाल की केडी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। वें शनिवार की दोपहर अपनी दुकान पर ही थे। कुछ देर के लिए हेल्पर से दुकान देखने की बात कही और वें किसी काम से दुकान के पीछे कमरे में चले गए। इसी बीच एक उचक्का दुकान में आया। हेल्पर से एक दवा देने के लिए बोला। जैसे ही हेल्पर दवा लाने गया। उसी दौरान उचक्के ने कैश बाक्स से रुपए निकालने लगा। सीसीटीवी कैमरे में घटना देख भागकर मालिक दुकान पर आए। इतने में उचक्का बाक्स से चार हजार रुपए निकालकर भाग निकला। घटना दुकान के सी...