हाथरस, जनवरी 12 -- हाथरस। सीएमओ डॉ. राजीव रॉय द्वारा रविवार को अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो पीएचसी पर दवाओं की उपलब्ध कम होने पर उन्होंने दवा की उपलब्ध बढ़ाने और उपस्थिति पंजिका में चिकित्सक और स्टाफ की उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर उन्होंने समय से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। कस्बा सादाबाद स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के समय डॉ. जुनैद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं सपोर्टिव स्टाफ उपस्थित मिला। उपस्थित स्टाफ डा जुनैद व अन्य स्टाफ की उपस्थिति पंजिका पर उपस्थिति दर्ज नहीं थी, निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन समय से उपस्थिति दर्ज की जाए। निरीक्षण के समय तक चिकित्सालय में 07 मरीजों को दवा दी जा चुकी थी। चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्...