सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ नगर पंचायत के सर्वोदय नगर वार्ड निवासी द्वारिका प्रसाद अग्रहरि के दो गोवंश की मौत दवा की अधिक डोज के कारण हो गई। उन्होंने पशु सहायक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पशुपालक के मुताबिक उनके पास काफी संख्या में गोवंश है। उसमें से दो गायों के दो शिशु गोवंश हैं। उन्होंने कोतवाली के सामने स्थित दुकान पर जाकर पशु सहायक हरिशंकर सिंह से कीड़े की दवा मांगी लेकिन जो खुराक बड़े मवेशियों को पिलाया जाता है उसे शिशु गोवंशों को पिलाने के लिए बता दिया। शाम को जब दोनों शिशु गोवंशों को कीड़े की दवा पिलाई गई तो उनकी हालत बिगड़ गई। दोनों शिशु गोवंशों ने क्रमशः रविवार तथा सोमवार को दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पशु सहायक द्वारा लापरवाही करने से शिशु गोवंशों की मौत हो गई। उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद तिव...