लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- लखीमपुर। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव टिकौला निवासी 65 वर्षीय रमा शंकर बुधवार की दोपहर अपने खेत गन्ने दवा का छिड़काव कर रहे थे। अचानक हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में वह घर पहुंचे, तो परिजन उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां देर रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रमाशंकर के पोते आनंद ने बताया कि बाबा गन्ने के खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे, वे सांस के मरीज के भी थे, ऐसे में उनकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...