लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- थाना मैलानी क्षेत्र के गांव ग्राम बनजरिया ग्रंट न. 11 निवासी एक किसान गन्ने के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। अचानक उसकी हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव बंजरिया ग्रंट नं. 11 निवासी तौलेराम का 30 वर्षीय बेटा रमेश सोमवार की शाम गन्ने के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। बताते हैं कि रमेश दवा का छिड़काव करने के बाद वापस जब घर लौटा तो उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उसको इलाज के लिए गोला सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने बुधवार की अलसुबह उसे जिला अस्पताल रेफर किया। परिजन जब तक रमेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचते, इससे पहले ह...