हाथरस, जून 15 -- - पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल, कोतवाली में दोनों पक्षों की लगी भीड़ हाथरस। शहर के जामा मस्जिद चौराहा के निकट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा का आर्डर लेने को लेकर युवकों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। घायल का पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार कराया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके की आवास विकास कॉलोनी निवासी मोहित गर्ग पुत्र पदम अग्रवाल का दवा का कारोबार हैं। शनिवार की सुबह वह जामा मस्जिद चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवा का आर्डर लेने के लिए गए थे। यहां पर एक और दवा कारोबारी आ गया। जिससे दवा का आर्डर पहले बुक करने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। यहां पर ज...