मेरठ, अगस्त 3 -- होलसेलर एंड रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को खैरनगर में बैठक कर शास्त्रीनगर में कार्रवाई के दौरान लाखों की अवैध नारकोटिक्स दवा पकड़ा जाना सिस्टम की चूक को दर्शाता है। इतनी मात्रा में नारकोटिक्स की दवाएं उपलब्ध होना चिंता की बात है। एफएसडीए के ड्रग अधिकारियों की टीम से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच निष्पक्ष हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय की जाए। इस संबंध में दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल छह अगस्त को कमिश्नर से मुलाकात करेगा। एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री घनशाम मित्तल, राजेश अग्रवाल, अरुण त्यागी, सचिन गुप्ता, गगन गुप्ता, लोकेश ठाकुर, सुशील गर्ग, प्रदीप जैन, कुलभूषण भारद्वाज आदि रहे। फेल हो रहे दवा के सैंपल मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की खैरनगर में बैठक हुईRs.। इसमें ...