बलिया, जनवरी 21 -- बलिया, संवाददाता। शहर के कासिम बाजार निवासी दवा कारोबारी अरुण गुप्ता ने तीन लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर पुलिस तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मुकदमा की फाइल को मंगलवार को जिला जज के न्यायालय दाखिल करना था। इसके लिए अपनी बेटी और एक सहयोगी के साथ कोर्ट नाजिर के यहां पर पैरवी कर रहा था। इसी बीच वहां पर अभिषेक गुप्ता उर्फ सेठू, अमित गुप्ता तथा रोहित पहुंच गये। उन्होंने फाइल दाखिल करने का विरोध किया और मुझे कोर्ट के बाहर मुकदमा वापस नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी देने लगे। इसके बाद जान बचाकर भागते हुए सीजेएम न्यायालय में गया और फाइल दाखिल कर छिपते हुए घर पहुंचा। अरुण का कहना है कि 21 मई 2025 की सुबह कासिम बाजार में दुकान के सामने खड़ा था। इसी बीच पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों न...