बलिया, मई 24 -- बलिया, संवाददाता। करीब चार दिन पहले दवा कारोबारी को गोली मारने की घटना में पुलिस हमलावरों के काफी करीब पहुंच चुकी है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर करीब-करीब अपराधियों की पहचान हो चुकी है। कारोबारी का कहना है कि कुछ लोगों के इशारे पर इस घटना को पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दिया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर के कासिम बाजार निवासी दवा कारोबारी व व्यापारी नेता अरुण गुप्ता को बुधवार की सुबह घर के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। कमर में गोली लगने से घायल कारोबारी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। उनके कमर में फंसी गोली नहीं निकल सकी। इलाज के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया। अरुण का कहना है कि मंदिर की मीना बाजार व चमन सिंह बाग रोड की जमीन को ल...