बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उप्र ने चंदौली में संस्था के जिला महामंत्री रोहिताश पाल की हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। संस्था की बैठक में हत्याकांड पर रोष जताया गया। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संस्था के पदाधिकारियों ने कहा है कि इस घटना से दवा कारोबारी दहशत में हैं और उनमें नाराजगी है। संस्था ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेश बंद की चेतावनी दी है। इस मौके पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, राकेश नरूला, चंद्रभूषण गुप्ता, रंजीत जोहरी, विजय मूलचंदानी, मनोज खटवानी, किशोर भगत, मुकेश, सतीश सेठी, किशन केसरवानी, टोनी चावला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...