बरेली, सितम्बर 18 -- कार्रवाई के डर से व्यापारी ने नहीं दी किसी को जानकारी मंगलवार को पीतांबरपुर स्टेशन के पास हुई थी घटना फरीदपुर, संवाददाता। ट्रैक पार करते समय दवा कारोबारी के बेटे का थैला ट्रेन के कुंडे में फस गया था। जिसकी वजह से थैले में भरे नोट ट्रैक पर बिखर गए। तीन दिन बाद कारोबारी के नोट बिखरे होने की सूचना फैली। जिसके बाद कुछ लोगों ने रुपये वापस कर दिए। मंगलवार की शाम पितांबरपुर रेलवे स्टेशन पार करने के बाद ट्रेन लाइन पार मठिया से निकल रही थी। इस दौरान ट्रेन से 500- 500 के नोट बिखर गए। नोटों को लूटने के लिए लाइन पार मठिया के लोग दौड़ पड़े। इस दौरान किसी ने नोट लूट रहे लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। डेढ़ लाख बिखरने के बाद भी व्यापारी ने रेल विभाग की कार्रवाई के डर से चुप्पी साध रखी थी। दो दिन बाद गुरुवार को ल...