जौनपुर, दिसम्बर 31 -- जौनपुर,संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तरीके से बिक्री के मामले को लेकर दवा कारोबारियों ने बुधवार को बैठक की। जहांगीराबाद स्थित दवा मंडी में केमिस्ट और फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यवसायियों की हुई। इसमें जीवन रक्षक दवाओं की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार की निंदा की गई। सभी दवा व्यवसायियों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की नशीली, एनआरएक्स, कोडीनयुक्त कफ सिरप या अन्य प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार से दूरी बनाए रखें। व्यवसायियों ने आशंका जताई कि इस सख्ती के कारण जरूरतमंद मरीजों को कुछ आवश्यक दवाएं प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि बोगस लाइसेंस के जरिए देश-विदेश तक फैला यह काला कारोबार दवा व्यवसाय की गरिमा पर कलंक है। आरोप लगाया कि इसमें दवा निर्माता कंपन...