मुंगेर, जून 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में मरीजों के साथ लापरवाही का मामला नहीं थम रहा। पेट दर्द की शिकायत लेकर ओपीडी पहुंचे मरीज को डाक्टर ने पेट दर्द की दवा मेफेनामिक एसिड 500 एमजी दवा प्रेसक्राइव किया था। परंतु दवा काउंटर पर बैठे पारा मेडिकल कर्मी द्वारा मरीज को मेटफारमिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन 500 एमजी दवा दे दी गई। जो दवा डायबिटीज के मरीज को दी जाती है। दरअसल शनिवार दोपहर 65 वर्षीय अमीर साह पेट दर्द की शिकायत पर ओपीडी आए थे। जहां डाक्टर ने मेफेनामिक एसिड 500 एमजी और डाइसाइक्लोमीन 10 एमजी दवा प्रेसक्राइव किया। दवा काउंटर पर मरीज को मेफेनामिक एसिड 500 एमजी की जगह मेटफारमिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन 500 एमजी दवा देते हुए डाइसाइक्लोमीन दवा बाहर से लेने की बात दवा काउंटर पर कही गई। वृद्ध शेष बची दवा खरीदने बाहर निजी दवा दुकान ...