सहरसा, जून 14 -- सहरसा। सदर अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को मरीज ओर उसके परिजनों ने दवा काउंटर पर जमकर हंगामा किया। मरीज ओर उसके परिजनों ने दवा काउंटर पर दवा नहीं देने ओर कर्मियों पर मरीज के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने काउंटर पर लगे शीशा को तोड़ डाला। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। कुछ देर के लिए अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। पंक्ति में खड़े मरीज ओर काउंटर के अंदर कार्यरत कर्मी इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाया। जिसमें कई मरीज के परिजन जख्मी हो गए। घटना में अपनी बेटी का इलाज कराने आए नन्दलाली निवासी मधु देवी, बसौना निवासी रिमझिम देवी, बनगांव निवासी लुटन देवी सहित अन्य को हल्की चोट लगी है। हंगामा की सूचना पर अस्पताल प्रबंधक से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। लोगों ने आक्रोश जताते...