लखनऊ, अगस्त 5 -- लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में खुली सस्ती दवा की फार्मेसी में कर्मचारियों की कार्यशैली का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। दवा वितरण का काम काफी सुस्त है। मरीजों को डेढ़ से दो घंटे कतार में लगने के बाद दवाएं मिल पा रही हैं। मंगलवार को दवा के लिए कतार में लगी महिलाएं व पुरुष थक गए। 40 से 50 मरीज फर्श पर कतार में बैठे नजर आए। ये सभी दवा के लिए इंतजार कर रहे थे। मरीजों का आरोप है कि दवा वितरण का काम काफी धीमा है। मरीजों की भीड़ के मुकाबले काउंटर की संख्या भी नाकाफी है। मोहनलालगंज निवासी संतोष ने बताया कि वह भी करीब डेढ़ घंटे से दवा काउंटर की कतार में लगी हैं। इसके बाद भी उनका नंबर नहीं आया है। जब काउंटर पर नम्बर आया तो आधी-अधूरी दवाएं मिली। मरीजों का कहना है कि प्रतिदिन यही हाल रहता है। दवा वितरण की व्यवस्था ध्वस्...