प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- कुंडा। महेशगंज थानाक्षेत्र के गजाधरपुर नरियावां गांव निवासी पदमाकांत तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ अक्तूबर को वह अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बुखार का इलाज कराने कुंडा जा रहा था। कुंडा के खेमीपुर गांव के पास पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसकी बाइक रोक ली। उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उसकी बाइक तोड़ दी। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने सीएचसी ले जाकर इलाज कराया। पीड़ित पदमाकांत की तहरीर पर पुलिस ने नीरज तिवारी उर्फ मोनू तिवारी, धु्रवनारायण मिश्रा, राजू मिश्रा और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...